सूरजपुर,@सड़क दुर्घटना में दिनेश की मौत,सूचना पर पहुंचे शिवभजन मराबी ने परिवार को बंधाया ढांढ़स

Share


सूरजपुर,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरपटिया घुई के बिच गोविंदपुर के दिनेश कुमार सिंह आ रहे थे इसी बीच अचानक टर्निंग में एक्सीडेंट हो गया जिनका मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं आदिवासी कांग्रेश के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी मौके पर पहुंचे और पहुंचकर घरवालों को संवेदना व्यक्त मृतक आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धाजंलि अर्पित की। मौके पर बीएमओ अखिलेश विश्वकर्मा से बात कर पीएम करवाया। ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी को संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहे कि आप हर के दुख सुख में शामिल हो जाते हैं इतना ही हमारे लिए बहुत बड़ा काम है। आप कई कार्यक्रम में भी शामिल होते हैं तथा कई तरीके से हम सबको मदद करते हैं रोड में एक्सीडेंटल कहीं पर कहीं का भी हो आप वैसे व्यक्ति को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए मदद करते हैं तथा एक्सीडेंटल हो या अन्य प्रकार का कोई भी समस्या या मुसीबत हो आप तक सूचना पहुंचना चाहिए आप तत्पर खड़ा होकर उस मुसीबत का संकट को टालने का कोशिश करते हैं ऐसे जनप्रतिनिधि हम सबको बड़ी सौभाग्य से मिली है। राजनीतिक में नेतृत्वकर्ता मिला है जो सुख में खड़ा होते ही हैं किसी का दुख में भी खड़ा होते हैं आप तक सूचना पहुंचा अपने पोस्टमार्टम की तैयारी अखिलेश विश्वकर्मा बीएमओ से चर्चा कर आप सही ढंग से सही समय में पोस्टमार्टम करवाए आपको आभार। ऐसा ही अगर भगवान की कृपा से आपको हर मुकाम तक हर मंजिल तक पहुंचे। शिव भजन सिंह मरावी ने समस्त परिवारों को संवेदना व्यक्त करते हुए कहा यह प्रभु का माया है जो आया है वह 1 दिन जाएगा आज किसी भी स्थिति में कोई भी रहने के लिए यहां नहीं आया है इसलिए आप हम सब कुछ नहीं इनके लिए कर सकते अब जो कुछ भी करना चाहिए हम आपको जीते जी बीच में ही कार्य करना चाहिए ताकि हम सब इनका जीवन को शांति दे सकें। दिनेश कुमार की आत्मा को भगवान से दुआ करें किन इनकी आत्मा को शांति मिले इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी के साथ सरपंच सचिव रामप्रसाद रामप्रीत, रामचंद्र, श्यामलाल, रामपति, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अभय कुमार, रामजीत तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply