कुसमी@घर से 30 दिन से लापता नाबालिक लड़के को पुलिस ने आपेशन मुस्कान के तहत खोजा

Share


कुसमी,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के खरकोना गांव के निवासी विश्वनाथ पहाड़ी कोरवा ने 5 जून 2023 को थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी की उसका नाबालिक लड़का घर से बिना बताए कही लापता हो गया है,फिर शंकरगढ़ थाने के द्वारा जिले के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह को मामले से अवगत कराया गया तब एसपी ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में आवशयक दिशा निर्देश दिया,एसडीओपी रितेश चौधरी ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक पुलिस टीम का गठन किया,फिर लापता लडके की खोजबीन शुरू की गई,टीम ने जशपुर जिले के बगीचा सन्ना झारखंड के महुवाडाड अंबिकापुर मे जाकर रिश्तेदार से पुलिस पुछताछ कर ही रही थी की इस दौरान अचानक अंबिकापुर से पुलिस को लापता लडके के बारे में जानकारी लगी और पुलिस टीम ने अंबिकापुर जाकर बस स्टैंड से लडके को बरामद कर वापस शंकरगढ़ थाने ले आया और उसके परिवार के लोगो को सौप भी दिया,मामले में एसडीओपी ने बताया कि लडके से जब जानकारी ली गई ,तब उसने बताया कि वह क्यूं घर में किसी को बिना बताए चला गया था , लडके ने बताया कि वह अपने गांव से कभी कही नही गया था इसलिए उसे घुमने का मन किया और घर वालो को बिना बताए वह घर से चला गया था इधर उधर घुम फिरकर वह अंबिकापुर बस स्टैंड के पास था ,लडके को पुलिस ने समझाईस दिया की वह अपने परिजनों को बिना बताए कही नही जायेगा,वही लडके के परिजनों ने पुलिस को इस काम से खुश होकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तिलक लगाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया, पुलिस टीम में थाना प्रभारी रमेश एक्का, स.उ.नि राजाराम मेशराम,आरक्षक देवसाय नाग,संतोष सिंह,निलेंद्र ,जगमोहन शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply