लखनपुर,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि पाने कार्यालय का चक्कर लगा रहे दो पीडि़त परिवारों को जिला प्रशासन की पहल पर नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत की उपस्थिति में कुन्नी पुलिस चौकी में वाहन स्वामी नवरत्न राजवाड़े के द्वारा दो पीडç¸त परिवार को मुआवजा राशि का चेक द्वारा 3 लाख प्रदान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि को जल्द ही पीडç¸त परिवार को दिलाए जाने का आश्वासन नायब तहसीलदार के द्वारा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में पोड़ी निवासी नवरत्न राजवाड़े के ट्रेक्टर वाहन में विद्युत पोल ले जाने के दौरान चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर पलटने से पोड़ी निवासी श्रमिक हवन साय रजवाड़े,व श्रीचंद रजवाड़े की मृत्यु हो गई थी। न्यायालय में प्रकरण चलने उपरांत न्यायालय द्वारा मुआवजा राशि दिलाए जाने वाहन स्वामी को निर्देशित किया गया था। परंतु वाहन स्वामी नवरत्न रजवाड़े के द्वारा पीडç¸त परिवार को मुआवजे की राशि नहीं दी जा रही थी। तत्पश्चात न्यायालय के द्वारा नवरत्न राजवाड़े की भूमि को कुर्की कर मुआवजा राशि पीडç¸त परिवार को दिलाए जाने निर्देशित किया गया था।परंतु मुआवजे की राशि नहीं मिल रही थी और लगातार पीडç¸त परिवार को कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा था।विगत दिनों पूर्व पीडç¸त परिवार मुआवजा राशि नहीं मिलने से छुब्ध होकर इच्छा मृत्यु की अनुमति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सरगुजा कलेक्टर को परमेश्वरी राजवाड़े पति स्व. हवन साय राजवाड़े,ललिता राजवाड़े पति स्व. श्रीचंद्र राजवाड़े द्वारा ज्ञापन सौंपा था। सरगुजा कलेक्टर और जिला प्रशासन की पहल पर कुन्नी नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत की उपस्थिति में शनिवार को वाहन स्वामी नवरत्न राजवाड़े के द्वारा पीडç¸त परिवार को चेक के माध्यम से ₹300000 की राशि प्रदान की गई है। साथ ही बची हुई दुर्घटना मुआवजा राशि पीडç¸त परिवार को दिलाए जाने नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल के द्वारा आश्वासन दिया गया है।
