अम्बिकापुर,10 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 31 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की है। जिसमें संयोजक विजय बघेल सांसद दुर्ग, सह संयोजक रामविचार नेताम पूर्व राज्यसभा सांसद, अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री तथा विधायक शिवरतन शर्मा बने हैं। 31 सदस्यीय टीम में सरगुजा से पूर्व सांसद कमलभान सिंह तथा बलरामपुर से आदिवासी नेता रामलखन पैकरा को जगह मिली है। सरगुजा संभाग को इस महत्त्वपूर्ण समिति में जगह मिलने से स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
