4 चोर व 2 खरीददार को पकडक़र किए पुलिस के हवाले
अम्बिकापुर,10 जुलाई 2023(घटती-घटना)।. रिंग रोड में संचालित बॉडी गैरोजों में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही थी। लगातार हो रही चोरी से बॉडी गैरज संचालक काफी परेशान थे। गैरेज संचालकों ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को भी दी पर पुलिस द्वारा विशेष पहल नहीं किए जाने पर संचालकों ने स्वयं चोरों को पकडऩे का बिड़ा उठाया। संचालकों ने गैरेज परिसर में कई कीमती सामान बाहर ही छोडक़र चोरों के आने का इंतेजार छिपकर कर रहे थे। इस योजना में गैरेज संचालक रविवार की रात को सफल हुए। 5 की संख्या में चोर अब्दुल बॉडी गैरेज में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। इधर अलग-अलग स्थान पर छिपकर निगरानी कर रहे गैरेज संचालकों ने वर्करों के साथ पहुचे और सभी चोरों को धर दबोचा। चोरों के पकड़ाते ही लगातार हो रही चोरी से परेशान गैरेज संचालकों का गुस्सा फुट पड़ा और चोरों की धुनाई कर दी। इसके बाद रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। पूछतछ करने पर चोरों ने चोरी का सामान एक कबाड़ी के यहां बेचने की बात स्वीकार की। संचालकों ने चोरों के निशनदेही पर दो खरीदार को भी पकडक़र ले लाया। चोरों को पकड़े जाने की सूचना पर आस पास के काफी संख्या में लाग पहुंच गए। इधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले लाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब्दुल बॉडी गैरेज के संतोष शर्मा बताते हैं कि 3 दिन से लगातार पूरा गैरेज के कर्मचारी चोरों को पकडऩे की ताक में रात भर रतजगा कर रहे थे। रविवार की रात्रि यह चोर 5 की संख्या 2 से 3 बजे के दरमियान में गैरेज में प्रवेश किए और गाडिय़ों की बैटरी खोल रहे थे तभी इन्हें पकड़ कर रस्सी से बांध दिये। पकड़े गये चोरों में आदित्य चौबे व बाबु चौबे पिता अनिल चौबे दोनों सगे भाई है जोकि आकाशवाणी चौक के रहने वाले हैं, सूरज मिंज पिता मुनेशवर मिंज निवासी मैनपाट व सूरज कश्यप पिता अमित कश्यप निवासी मायापुर का रहने वाला है। जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले शिवा व विकास तिवारी है। इन सभी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।