अम्बिकापुर@आल्टो कार चोरी के मामले में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई,एसपी को किया गया सम्मानित

Share

अम्बिकापुर,10 जुलाई 2023(घटती-घटना)। दस दिन पूर्व शहर के नमनाकला रिंग रोड स्तिथ प्रार्थी थॉमस जॉन के मकान के बाहर से प्रार्थी के आल्टो कार के चोरी होने पर प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, मामले मे सरगुजा पुलिस के विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर जल्द कार बरामद कर लेने की बात बताई गई थी परन्तु प्रार्थी को अपने आल्टो कार के मिलने की संभावनाएं कम लग रही थी। मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर घटनास्थल एवं आस पास के सीसीटीवी फूटेज का लगातार अवलोकन किया गया आल्टो कार को जिस रास्ते मे जाना पाया गया था उस पूरे रास्ते के सीसीटीवी फूटेज को चेक कर सरगुजा पुलिस की विशेष टीम द्वारा 10 दिनों के भीतर ही प्रार्थी की आल्टो कार को बरामद कर विधिवत कार्यवाही कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया। सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्यशैली को देखकर प्रार्थी एवं उनके परिचितों द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर आकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा से भेट कर मामले मे शीघ्र कार्यवाही करने एवं सरगुजा पुलिस की उच्च स्तरीय कार्यशैली एवं दक्षता हेतु पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया साथ ही आल्टो कार को बिंढमगंज उत्तरप्रदेश से बरामद करने पर आभार भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस आमनागरिकों के सुरक्षा एवं उनके जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं, छोटे से छोटे मामलो मे भी त्वरित कार्यवाही करने के लिए हमारी पुलिस टीम आप सभी नगरवासियो के लिए सदैव तत्पर हैं आपका ये सम्मान पूरे सरगुजा पुलिस की टीम के लिए हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी सतर्कता पूर्वक कर आपकी संपत्ति आपको सुपुर्द किया हैं।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply