कोरबा,@पीपीटी प्रवेश परीक्षा का डाइट में सफल आयोजन

Share


कोरबा,09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पीपीटी की प्रवेश परीक्षा 09 जुलाई 2023 रविवार को पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित किया गया । परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किए गए थे द्य जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल.मिरेंद्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली श्रीमती तुलीका देवांगन को 04 परीक्षा केंद्र 2201 से 2204 के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया था जिन्होंने समय समय पर सभी परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई थी । इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था कोरबा(डाइट)परीक्षा केंद्र के प्रभारी श्री रामहरि श्रॉफ जानकारी देते हुए बताया के कुल 245 दर्ज परीक्षार्थियों की सूची में से 110 उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हुए वहीं 135 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई द्य उन्होंने बताया के परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते एवं अनुचित साधन प्रयोग करते नही पाया गया । परीक्षा के दौरान यहां की परीक्षा में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी ने परीक्षा संबंधित व्यवस्था को काफी सहजता एवं सरलता से निर्वहन करते हुए परीक्षार्थियों को कक्षा क्रमांक तक पहुंचाने में मदद की साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर आई दुविधा को दूर करते हुए परीक्षा केंद्र के प्रांगण में आई.डी.कार्ड की जांच करते हुए सभी को प्रवेश दिया गया साथ ही पूरी व्यवस्था की वीडीओ ग्राफी भी परीक्षा नियमानुसार किया गया । वहीं परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा व्यवस्था को देख काफी संतुष्ट दिखे ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply