जशपुर,@हरेली तिहार के दिन 17 जुलाई को होगा छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेल का शुभारंभ

Share


जशपुर,09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगçढ़या ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार 17 जुलाई 2023 से किये जाने का निर्णय लिया गया है। जो कुल 6 चरणों में आयोजित होगी जिसके लिए मार्गदशिका कार्ययोजना एवं नियमावली, गाईडलाईन जारी कर दिया गया है। जशपुर जिले में भी छत्तीसगçढ़या ओलंपिक खेल के प्रथम 04 चरण जिसमें राजीव युवा मितान क्लब 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक, जोन स्तर 26 जुलाई से 31 जुलाई, विकासखण्ड नगरीय क्लस्टर स्तर 07 अगस्त से 21 अगस्त 2023 एवं जिला स्तर का अयोजन दिनांक 25 अगस्त से 04 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग 18 वर्ष से कम 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर के महिला एवं पुरूष आयोजन में भाग ले सकते है। छत्तीसगçढ़या ओलंपिक खेल में पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाçड़यों को क्रमशः 1000 ,750,500 जिला स्तर में यह पुरस्कार राशि क्रमशः 2000,1500,1000 तथा संभाग एवं राज्य स्तर पर यह राशि 3000,2500,2000 एवं 5000,4500,4000 की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगçढ़या ओलंपिक आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज 3-3 नग फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य होगी। प्रत्येक पंचायत में गठित राजीव युवा मितान क्लब से संपर्क कर इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर में भाग ले सकते है। क्लब स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी, दल ही जोन ही जोन स्तर में सम्मिलित होंगे तथा जोन स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी दल ही विकासखण्ड स्तर में भाग ले सकेंगे यह प्रक्रिया राज्य स्तर तक के लिए जारी रहेगा ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply