सूरजपुर@ जिले में हो रहे बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर

Share


-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में हो रहे के बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं, वहीं आज सुबह भैयाथान ब्लाक के बड़सरा – करौंदामुड़ा मार्ग पर बना पुल नदी के तेज बहाव की वजह से बह गया,, यह पुल लगभग 25 वर्ष पहले बनाया गया था, इस पुल से लगभग दर्जनभर से ज्यादा गांव जुड़े हैं, पुल के बह जाने की वजह से अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर लंबी दूरी तय कर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ेगा,, वहीं स्थानीय लोग इस पुल के मरम्मत की मांग कर रहे हैं,, यह पुल बड़सरा सहित दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ता था, पुल के बह जाने की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं,, राहत की बात यह रही कि जब यह पुल बहा तो इस पुल को कोई भी पार नहीं कर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था,,वही सूरजपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले की कई नदियां उफान पर हैं, जहां एक और बड़सरा इलाके में पुल बह गया तो वहीं मां बागेश्वरी का कुदरगढ़ धाम के रास्ते में स्थित पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, नदी में बाढ़ आने की वजह से दर्जनों गांव से संपर्क कट गया है,


Share

Check Also

सूरजपुर@सूरजपुर@कुख्यात आरोपी कुलदीप का पैसा होता है खत्म,तो पुलिस करती है गिरफ्तार…

Share क्या अशफाक,संजीत का पैसा नहीं है खत्म इसलिए नहीं हुई उनकी गिरफ्तारी? अपराध दर्ज …

Leave a Reply