जम्मू@भूस्खलन की चपेट में आई बस

Share


जम्मू ,09 जुलाई 2023 (ए)।
जम्मू-कश्मीर में आफत की बारिश हो रही है। इसके चलते डोडा जिले में रविवार को भूस्खलन हो गई, जिसके चपेट में एक यात्री बस आ गई। इससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि बस ठठरी-गंदोह रोड पर भांगरू गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई।उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान तीन यात्रियों को बस से निकालकर गंदोह के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कहारा के आमिर सुहैल और चंगा-भालेस्सा के मुदस्सर अली को मृत घोषित कर दिया। शर्मा ने बताया कि, कुंतवाड़ा गांव के शाहिद हुसैन का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। रविवार को गश्त पर निकले सेना के 2 जवान अचानक नदी में आई बाढ़ में बह गए। इसके बाद सेना ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। अब दोनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply