नई दिल्ली@चिराग पासवान बनेंगे राज्यमंत्री !

Share


मीटिंग से पहले नित्यानंद ने की मुलाकात
नई दिल्ली,09 जुलाई 2023 (ए)।
लोगसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से बिहार की राजनीती में सरगर्मी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने की डील फाइनल कर ली है। हालांकि की इसकी अभी औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हो रहे हैं। उनके लिए कौन-सा विभाग तय होगा, अब सिर्फ इसकी डील बाकी है।
लोपजा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने आवास पर आज (9 जुलाई) को पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. वहीं, बैठक से पहले चिराग से उनके आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलकात की। इस मुलाकात को लेकर नित्यानंद से पूछा गया कि क्या चिराग एनडीए में आ रहे हैं? और क्या केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे? इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि कई बातें हुई हैं। बहुत अच्छे माहौल में बातें हुई हैं।
बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की आज बैठक हुई। गठबंधन पर फैसले के लिए मुझे अधिकृत किया गया है। 2-3 बैठकें और होंगी। उसके बाद गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा। समय समय पर कई मुद्दों पर मैंने बीजेपी का समर्थन किया। बिहार में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के लिए मैंने प्रचार भी किया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मुझसे मिले। कई मुद्दे पर बातचीत हुई। 2024 में हम किससे गठबंधन करेंगे, यह जल्द तय कर लेंगे। वहीं, केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला। चिराग दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करेंगे।


Share

Check Also

रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब

Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …

Leave a Reply