कोलकाता@बंगाल चुनावी हिंसा पर बीएसएफ का बड़ा आरोप

Share


चुनाव आयोग ने नहीं दी संवेदनशील बूथों की जानकारी
कोलकाता,09 जुलाई 2023 (ए)।
बंगाल ने शनिवार को देश के सबसे राजनीतिक रूप से हिंसक राज्य के रूप में अपनी स्थिति दर्ज की। पंचायत चुनाव के दिन मतदान से पहले हुई हिंसा में 22 लोगों में 18 मौतें हुईं। हिंसा को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने राज्य चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बार-बार अनुरोध के बावजूद, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी। राज्य में चुनावी हिंसा में अभी तक 20 से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं, जबकि सरकारी अस्पतलों में पांच गंभीर रूप से घायल होकर भर्ती हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने केवल संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या के साथ जवाब दिया और स्थान या अन्य विवरण प्रदान नहीं किया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply