कोरबा@राजनीतिक दल के प्रचार-प्रसार एवं लोक सेवा केन्द्र चलाने पर दो शिक्षक निलंबित

Share


कोरबा 08 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित नज़र आ रहे हैं या फिर समय पर नहीं आ रहे । ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन सख्त होते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के पोड़ी- उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुमानीडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे द्वारा स्कूल में बच्चों को स्कूल में पढ़ाना छोड़ आम आदमी पार्टी का प्रचार- प्रसार किया जा रहा था जिसपर काफी चर्चाएं भी हुई ढ्ढ ब्लॉक शिक्षाधिकारी द्वारा जांच की गई जिसमें जगतपाल कोर्चे को दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर दिया वहीं एक दूसरे मामले में सहायक शिक्षक कंस राम पैकरा (एल बी) प्राथमिक शाला काल्डमार ग्राम कोरकोमा के द्वारा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाए लोक सेवा केन्द्र चला रहा था को जांच में सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है ढ्ढ सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे एवं कंस राम पैकरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता शासन द्वारा दिया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply