अम्बिकापुर@ तीन लोगों से 98 हजार की ठगी

Share


अम्बिकापुर,08 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जमीन बिक्री करने के नाम पर तीन लोगों से 98 हजार रुपए धोखधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओमदत्त कुशवाहा करजी थाना दरिमा का मूल निवासी है। वह अंबिकापुर कलेक्टोरेट बंगला के पीछे रहकर काम करता है। वह जमीन खरीदने के लिए बौरीपारा निवासी नरेश जायसवाल को 65 हजार रुपए दिया था। इसके अलावा विजय कुमार यादव 23 व उमेश जायसवाल 10 हजार रुपए दिया था। तीनों व्यक्तियों से कुल 98 हजार रुपए लेने के बाद भी जमीन रजिर्स्ट्री नहीं कर रहा है। जमीन कभी संजय पार्क के पास बताता है तो कभी मणिपुर क्षेत्र में होना बताता है। पीडि़तों ने जब पटवारी से पता किया तो उसका जमीन नहीं होना बताया गया। पीडि़तों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने नरेश जायवाल के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply