रायपुर,08 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजधानी रायपुर में आयोजित सभा आशा से बढ़कर सफल रही। मौसम खराब होने तथा लगातार बारिश के बाद भी शहर में प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता और चुनावी हुंकार और उत्साह देख भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली है। पीएम श्री मोदी के ठीक पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी पहुंचकर भाजपा नेताओं को चार्ज किया था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि श्री शाह छत्तीसगढ़ आकर चुनावी बिसात पर अपने मोहरे फिट कर सकते हैं। अभी चुनाव के मद्देनजर कुछ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव के मद्देनजर कार्य विभाजन और जवाबदेही तय करना काफी जरूरी हो गया है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को बूस्ट करना भी जरूरी है। यही कारण है कि श्री शाह जल्द छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इसके अलावा श्री शाह चुनावी रणनीतियों पर मथंन करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। नेताओं को मिले टास्क की भी जानकारी ले सकते हैं। इस दौरान विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी तैयार हो सकती है।
