मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मेडिकल कॉलेज भवन का वर्चुअल लोकार्पण,उप मुख्यमंत्री हुए भावुक

अम्बिकापुर,08 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअली जुडक़र सरगुजा में तैयार राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया तो मौके पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका शानदार अभिवादन किया। सभी ने इसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया। 374.08 करोड़ की लागत से निर्मित इस परिसर में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120.73 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ मर्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। यह राज्य का छठवां मेडिकल कॉलेज है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल एवं दक्षता विकास के लिए वृहद स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण एवं ईलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मेडिकल कॉलेज से सरगुजा संभाग सहित आसपास के आदिवासी अंचलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राज्य में दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने लगातार काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी कोशिश है कि राज्य में बेहतर कार्य करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी राज्य के लोगों को उपचार के साथ अन्य सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ की सरकार आगे थीं। गरीब परिवारों को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने राज्य में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले गए हैं। इस अवसर पर आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन रमेशनन मूर्ती, तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राकेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्र, सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मेडिकल कॉलेज के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं और आम नागरिकगण उपस्थित रहे।
मां का आंचल पूरे सरगुजावासियों के लिए था
अम्बिकापुर में शासकीय मेडिकल का लोकार्पण के अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नामकरण मम्मी के नाम पर किया गया है। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की स्मृति में यह बड़ी सौगात दी गयी है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा योगदान है। ममतामयी माँ के सम्मान के लिए वे आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि मम्मी सिर्फ उनकी ही नहीं थीं, उनका आँचल पूरे सरगुजावासियों के लिए था। वह बड़ी ममता और प्रेमभाव से सरगुजा को देखती थी। छोटे से छोटे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री तक जाने में संकोच नहीं करती थी। उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने और इसमें सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया।
मेडिकल कॉलेज से मिलेगी सभी को सहूलियत
स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह मेडिकल कॉलेज एक नई और बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले एवं अंचल की दिशा और दशा बदल जाएगी। इस दौरान संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, सीजी एमएससी अध्यक्ष एवं विधायक लुण्ड्रा डॉ प्रीतम राम, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद उपस्थित रहे। सरगुजा के कार्यक्रम स्थल से जिला उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह ने भी मेडिकल कॉलेज का नामकरण दादी के नाम पर किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पी दयानंद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया।
अनेक सुविधाओं से
लैस है मेडिकल कॉलेज
374.08 करोड़ की लागत से निर्मित इस परिसर में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120.73 करोड़ रुपए की लागत से बने हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ मर्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल है। यह राज्य का छठवां मेडिकल कॉलेज है। इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के कौशल एवं दक्षता विकास के लिए वृहद स्किल्स लैब और बहरेपन के परीक्षण एवं ईलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज के नवीन महाविद्यालयीन भवन में कुल 07 विभाग संचालित होंगे। जिनमें एनाटॉमी विभाग, बायोकेमेस्ट्री विभाग, फिजियोलॉजी विभाग, कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग, फोरेंसिक मेडिसीन विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, फार्मा कोलॉजी विभाग विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सुविधाजनक प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था है।
खेल व शिक्षा के बढ़ावा के लिए सतत् प्रयास जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधी स्टेडियम स्थित खेलो इंडिया मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम हॉल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी शामिल रहे।
जिले में कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम अम्बिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अधिकारी-कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार खेल व शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए लगातार सार्थक प्रयास राज्य शासन द्वारा किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षेत्रवासियों को सुसज्जित व सर्वसुविधायुक्त इनडोर स्टेडियम मिलने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने खेल प्रेमियों के लिए इसे बहुत ही सुंदर उपहार बताया। उन्होंने कहा खेल, समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है और इससे निसंदेह नगर वासियों को लाभ प्राप्त होगा।
लोकार्पण तथा शिलान्यास
के प्रमुख कार्य
मुख्यमंत्री बघेल ने यहां 4 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस सर्वसुविधायुक्त मल्टीपरपज इण्डोर हॉल का लोकार्पण किया। जहां खिलाडिय़ों हेतु 4 बैडमिंटन कोर्ट, 3 टेबल टेनिस, बास्केट बॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा है। मल्टीपरपज इंडोर हॉल में महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों हेतु पृथक-पृथक चेजिंग रूम, वॉशरूम, क्लॉक रूम, खेल उपकरण कक्ष, प्रथम तल में सीटिंग एरिया उपलब्ध है। यहां भविष्य हेतु स्कवैश कोर्ट, शूटिंग रेंज इत्यादि की भी योजना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया। वहीं 5 करोड़ 39 लाख 47 हजार रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के कार्यों में 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार रुपए से महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में एक करोड़ 25 हजार रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त वार्डो में एक करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल है।