नई दिल्ली@पहली ही भारी बारिश से दिल्ली का हाल-बेहाल

Share

सड़कें बनी तालाब, दुकानों में घुसा पानी
आज भी येलो अलर्ट जारी
नई दिल्ली,08 जुलाई 2023 (ए)
। राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी में शनिवार सुबह से बारिश शुरू हुई, जो अब तक जारी है। दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली में मानसून सीजन की पहली भारी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। कनॉट प्लेस में बारिश के चलते पानी दुकानों तक में घुस गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार के लिए बारिश को को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
कितनी हुई बारिश?
दिल्ली में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 102.1 मिलीमीटर वर्षा दर्जकी गई। सुबह साढ़े आठ बजे तक 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद दर्ज 98.7 मिलीमीटर वर्षा की गई।
आज भी होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी ऑरेंज आलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। इस कारण वाहन पानी में फंसे या फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बारिश के चलते पूरी दिल्ली में भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी बाधा उत्पन्न हुई।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते 56 स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई जगहों पर पेड़ गिरे और कई जगहों पर गड्ढे बन गए। दिल्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम लगातार ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक सिग्नलों की विफलता और सड़कों पर गड्ढों की कॉलें प्राप्त कर रहा है।
मिंटो ब्रिज अंडरपास यातायात के लिए बंद
लगातार बारिश से जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज अंडरपास को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही तिलक ब्रिज अंडरपास में भी जलभराव हो गया है।
इन जगहों पर हुआ जलभराव
पांडव नगर अंडरपास, पुराना किला रोड, रिंग रोड पर सन डायल पार्क, सरिता विहार चौक, गेट नंबर 6 और 7 के बीच कैरिजवे, मथुरा रोड पर प्रगति मैदान, निजामुद्दीन खट्टा के पास, मयूर विहार फेज-2 में जलभराव हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि द्वारका लिंक रोड, एनएच-48 शिव मूर्ति के पास, रोहतक रोड, विकास मार्ग, एम्स फ्लाईओवर के नीचे, मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे, एमबी रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट-सरदार पटेल मार्ग, तिलक ब्रिज के नीचे, नजफगढ़ में भी बारिश से ऐसा ही हाल है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply