रायपुर@पीएम मोदी की सभा में कुछ चीजों पर बैन

Share


छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी की जनहित में चेतावनी
काला रंग या प्रतीकात्मक चीजें,हथियार,ज्वलनशील, खाने-पीेने की चीजें,टिफीन डिब्बा,थैला प्रतिबंधित
रायपुर,06 जुलाई 2023 (ए)।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है। बता दें कि रायपुर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल र्साइंस कालेज मैदान सरस्वती नगर रायपुर में आने वालों को हिदायतें जारी की है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जनहित में चेतावनी जारी की है। जिसमे, काला रंग या प्रतीकात्मक चीजें, हथियार, ज्वलनशील, खाने पीेने की चीजें, टिफीन डिब्बा, थैला प्रतिबंधित है।
कार्यक्रम स्थल में कोई अपने साथ निम्न प्रतिबंधित सामग्री नहीं ले जा सकता है। जिसमे कोई भी थैला एवं अनावश्यक सामान लेकर आने वालों से रायपुर पुलिस ने अपील की है और कहा है कि यदि ऐसा कोई सामान रखें हो तो उसे अपने वाहन में ही छोड़ दें अन्यथा कार्यक्रम स्थल के गेट से सामान के साथ प्रवेश नही दिया जावेगा।
पुलिस ने चेतावनी जारी किया है कि कार्यक्रम स्थल में आने वाले ध्यान रखें कि अपने साथ ही कोई ज्वलनशील वस्तु ( माचिस, लाइटर आदि ) लेकर ना आये। बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि। माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री। चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं। पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री। खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि प्रतिबंधित है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply