बैकुण्ठपुर@धान बीज डीलर से पान कंपनी के डुप्लीकेट धान बीज पकड़ाया दुकानदार को दुकानदार ने की थाने में शिकायत

Share

बैकुण्ठपुर 06 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। खेती व धान बीज का समय है और मार्केट में डुप्लीकेट धान बीज भी लोगों को पकड़ाया जा रहे हैं जिसकी पहली शिकायत अभी सामने आई है जिसमें ग्रामा पंचायत कसरा खोडरी निवासी विपिन सिंह ने थाना में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि पान कंपनी का डुप्लीकेट धान उन्हें दे दिया गया पर डुप्लीकेट की पहचान होने पर उन्होंने डीलर से कहा कि धान बीज डुप्लीकेट है मुझे पैसा लौटाए और डीलर उनका पैसा नहीं लौटा रहा जिसके खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया था पर थानेदार ने उन्हें उपभोक्ता फोरम का मामला बताकर थाने से चलता कर दिया। विपिन सिंह आरोप लगाते हुए कहा कि पवन गुप्ता डीलर के द्वारा किसान सहयोगी संस्थान ओड़गी नाका, बैकुण्ठपुर रोड से मेरे द्वारा कावेरी 475 रुपए 22500 एवं पान 2423. 24840 में धान बीज क्रय किया गया। जिसमें से मैंने कावेरी 475 धान मेरे मित्र ललित कुमार सनमानी (आर.ए.ई.ओ.) को खेती करने हेतु दिया। तथा उनके द्वारा बोआई करा दिया गया। और मैने अचानक पान 2423 धान का वैधता तिथि देखने पर पैकेट में स्पष्ट नहीं दिख रहा था। शंका होने पर इसकी सूचना मैने कंपनी के ललित यादव को दी। वे दो लोगों के साथ पैकेट की जांच के लिए मेरे घर आये एवं उसके डुप्लीकेट होने की पुष्टि की। इसलिए मुझे कावेरी 475 धान के भी डुप्लीकेट होने की शंका थी। जिसकी जानकारी मैने अपने मित्र को भी दी थी। मेरे द्वारा विक्रेता/डीलर को मेरे भाई के फर्म किसान विकास केन्द्र के लिए दिनांक 12.06.23 को 3 लाख रुपए दिया गया था, जिसमें से मुझे मेरे द्वारा मांग किये गये बीज प्रदान नहीं किये जाने की वजह से एवं मेरे बार-बार मांगने पर उनके द्वारा मेरे मांग के विपरीत अपनी इच्छा अनुसार धान लेने हेतु बोला गया, परंतु मैने अस्वीकार कर दिया, और अपने पैसे की मांग की और वह मुझे बहुत दिनों से बार बार अपने चक्कर कटवाता रहा। काफी कोशिश एवं चक्कर काटने के बाद क्रमशः दिनांक 15.06.23 को 1 लाख एवं दिनांक 16.06.23 को 1 लाख मेरे खातें में भेजा गया है, और अभी भी 1 लाख रूपए शेष है। जिसे नहीं लौटाया जा रहा है, जिस पर पीड़ित नहीं शिकायत कर उक्त दोनों धान का उच्च स्तरीय जांच कराने एवं मुझे मेरी बची हुई राशि वापिस कराने एवं छतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply