सूरजपुर ,06जुलाई २०२३(घटती-घटना)। जिले के मलगा गांव में एक बड़ा हादसा टला स्कूल के छत का प्लास्टर का बड़ा सा टुकड़ा उस समय गिरा जब बच्चे क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे दरअसल मलवा गांव का स्कूल काफी पुराना और जर्जर स्थिति में है जिसकी शिकायत कई बार शिक्षक उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं इसके बाद भी इस स्कूल का मरम्मत अभी तक नहीं हो पाया है वही शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल मरम्मत के लिए राशि का आवंटन आर ई एस विभाग को हो गया है लेकिन अभी तक काम चालू नहीं हुआ है जिसके कारण या हादसा हुआ है इस हादसे की जांच कर जिम्मेदार पर कार्यवाही की जाएगी वही बच्चे छत का प्लास्टर गिरने से काफी डरे हुए हैं उनका कहना है कि जब हम लोग क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तभी छत का प्लास्टर गिर गया जिसस हम लोगों को डर बना हुआ है कि कभी भी कोई भी बड़ा घटना घट सकती है आपको बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह का जिला है और जब शिक्षा मंत्री के ही जिले में स्कूलों का बुरा हाल है तो और भी जिलों में स्थिति क्या हो सकती है वही कुछ दिन पूर्व सूरजपुर प्रवास पर पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि सभी स्कूलों को जल्द मरम्मत करने का आदेश दे दिया गया है बिना मरम्मत के किसी भी स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा और अगर मरम्मत नहीं हो पाया है तो वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल संचालन किया जाए लेकिन शिक्षा मंत्री की यह बयान भी खोखला नजर आ रहा है जिले में ज्यादातर स्कूलों का यही हाल है और मजबूरी में बच्चे पढ़ाई के लिए मजबूर है लेकिन उच्च अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं।
