कुसमी,06जुलाई 2023(घटती-घटना)। शिक्षा के माध्यम से गांव के सर्वांगीण विकास करने हेतु एकल अभियान का भाग उत्तर दक्षिण अंचल अंबिकापुर 10 दिवस आचार्य अभ्यास वर्ग संच कुसमी, शंकरगढ़ का परम पूज्य गहीरा गुरु के तपोस्थली श्रीकोट में किया गया, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस अभ्यास वर्ग में संच शंकरगढ़ कुसमी के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे लोगो ने मातृशक्ति प्राचार्य हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण उपरांत इस सभी लोगो का दायित्व सौंपा गया ,सभी अपने-अपने ग्रामों में जाकर गांव में शिक्षा के माध्यम से अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करने एवं स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान मानव समाज के प्रति देंगे , यह अभ्यास वर्ग विगत 25 जून से प्रारंभ होकर 5 जुलाई तक चला जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु बाहर से भी शिक्षक गण का आगमन हुआ था, परीक्षार्थियों के 10 दिन के रहने एवं भोजन की व्यवस्था गहिरा गुरु के पुत्र लिखेश्वर महाराज ने प्रदान किया, समापन सत्र में विशेष रुप से अपना मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु भगवान बंसल, संतोष बंसल, राम लखन पैकरा विनोद गुप्ता, आनंद जयसवाल, साहू जी उपस्थित रहे,पूरे अभ्यास वर्ग के संचालन में अंचल अभियान प्रमुख ,छवि कुमार पैकरा,अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख,गौतम पैकरा , अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख अवधेश दास ,शंकरगढ़ के संच प्रमुख बाल गोविंद सिंह कुसमी संच प्रमुख बृजमोहन जयसवाल सक्रिय रहे समापन सत्र में अतिथियों के साथ साथ कार्यकर्ता एवं परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
