अम्बिकापुर,06 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। . ताइमंडो क्लब पुलिस लाइन के बालक-बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर एवं इंडो नेपाल इंटरनेशनल स्तर तक पहुंच चुके हैं। अब इनका संघर्ष वर्ल्ड और ओलंपिक के लिए जारी है। छत्तीसगढ़ ताइकांडो संघ के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अनिल द्विवेदी महासचिव छत्तीसगढ़ ताइमंडो संघ एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ताइमंडो क्लब पुलिस लाइन का संचालित है। इसके लिए सरगुजा एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रति दिन प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी ब्लैक बेल्ट टू डॉन द्वारा क्लब के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। खिलाडिय़ों द्वारा राष्ट्रीय एवं इंडो नेपाल इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर ताइमडों जिला संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव अशोक कुमार ने बधाई दी है।
