जनप्रतिनिधियों ने की शिक्षको से बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की अपील
कुसमी 05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महराज रहे।अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरवात की गई, जहा नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर उन्हें किताबे दी गई,कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,संसदीय सचिव चिंतामणी महराज ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षको से कहा कि आप सब बच्चो को अच्छा शिक्षा दे ताकि सभी बच्चों का भविष्य अच्छा बने ,वही शासकीय छात्रावास अधीक्षकों को कहा की आप बच्चो को खाने में बदल बदल कर सब्जी खिलाया करे,साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्कूली छात्र छात्राओं की जाति प्रमाण पत्र जल्द बनाकर देने की बात कही,विधायक चिंतामणी महराज के साथ साथ अन्य अतिथियों ने बीईओ कार्यालय के प्रागण मे वृक्षा रोपण भी किया,वही कार्यक्रम में लोगो को जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, देवधन भगत,खसरू बुनकर, ने भी लोगो को संबोधित किया, कार्यक्रम में पुर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजेय सिंह,सोनू अली,बालेश्वर राम,सुशील दुबे, एसडीएम अनमोल टोप्पो,तहसीलदार शशिकांत दुबे,जनपद सीईओ अभिषेक पांडेय, बीईओ रामपथ यादव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अविनाश मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षक गण काफी संख्या शामिल रहे।
