अम्बिकापुर@भूमाफियाओं ने शमशान की भूमि को भी नहीं छोड़ाफर्जी तरीके से पट्टा बनवाकर कर दी बिक्री

Share


अम्बिकापुर,05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। . ग्राम पंचायत सखौली में 0.8090 हेक्टेयर शासकीय भूमि है। इस भूमी पर वर्षों से ग्रामीणों द्वारा शमशान घाट के लिए उपयोग किया जाता है। जिसे फर्जी तरीके से सुखनन्दन बादी के नाम से पट्टा बनवाकर शमशान की सरकारी भूमि को नावाबांध के देवचंद राजवाड़े पिता धगरू राजवाड़े के नाम से पटवारियों की मिली भगत कर शासकीय शमशान की भूमि को बिक्रय कर दिया गया है। बुधवार को दो दर्जन की संख्या में ग्राम सखौली के महिला-पुरूष इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शासकीय भूमि पर वर्षों से गांव के लोगों द्वारा शमशान घाट के लिए उपयोग किया जाता था। वहीं फर्जी तरीके से पट्टा बनवाकर बिक्रय कर दिया गया है। और उक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। कब्जाधारी द्वारा उक्त भूमि पर जेसीबी से समतलीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान लगभग उक्त भूमि से 200 से अधिक पेड़ों को जेसीबी से ढहा दिया गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पट्टा व रजिस्ट्री निरस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उप सरपंच, पंच कमलेश राजवाड़े, बिलियम बड़ा, जयनाथ, गुलू राम, राजकुमारी, मनप्यारी, रामधन, मानमति, केन्दी, रजनी, ज्योति, प्रभा सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply