रायपुर@पीएम द्वारा मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का मामला अटका

Share


मेमू ट्रेन को पीएम नहीं दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेन से नवा रायपुर होते हुए केंद्री जाना अब भी है सपना
रायपुर,04 जुलाई 2023 (ए)।
ट्रेन से नवा रायपुर होते हुए केंद्री जाने का सपना फिलहाल सपना ही रहने वाला है। दरअसल इस ट्रेन की सौगात 7 जुलाई को नहीं मिलेगी। अभी लोगों को इसके लिए और इंतजरा करना होगा।
दरअसल यात्री सुविधा के अनुसार अभी प्लेटफॉर्म का काम पूरा नहीं हो सका है। इसे पूरा करने में रेलवे को है। पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच मंडल के रेल गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि प्रधानमंत्री रायपुर से केंद्री तक मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। मगर अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है।
डीआरएम संजीव कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन के परिचालन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है। फिलहाल स्टेशन का कार्य अधूरा है। प्लेटफार्म में जनसुविधा के कार्य पूरे किए जा रहे हैं। रेलवे ने 2018 से अभी तक मंदिर हसौद से केंद्री तक ही पटरी बिछाने का काम किया है। नवा रायपुर स्टेशन का निर्माण कार्य अब भी 40 प्रतिशत अधूरा है। केंद्री रेलवे स्टेशन के परिसर में गंदगी फैली हुई है। टिकट काउंटर समेत प्लेटफार्म पर पंखे नहीं लगे हैं। इसके अलावा स्टेशन में पानी की व्यवस्था भी अधूरी है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को व्यवस्था दुरुस्त करनी है।
रेलवे से अनुमति का इंतजार
बता दें कि रायपुर से केंद्री के बीच लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू करने ट्रायल हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट रेलमंडल ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त को सौंप दी है। डीआरएम का कहना है। कि अभी ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं मिली है। पटरी पर 120 की स्पीड में ट्रेन चल सकती है, मगर ट्रेन का परिचालन 80 की स्पीड से होगा। नवा रायपुर स्टेशन का कार्य अभी 40 प्रतिशत अधूरा है, जिसे पूरा होने में महीनों लग सकते हैं।
हालांकि वर्तमान में नवा रायपुर, रायपुर रेलवे स्टेशन और विशाखापट्टनम रूट रेलमार्ग से सीधे जुड़ गया है। विशाखापट्टनम से आने वाली ट्रेनों को मंदिर हसौद से डायवर्ट कर नवा रायपुर लाया जा सकेगा। ऐसे में इंजन बदलने का झंझट खत्म हो जाएगा। यहां से ट्रेन रायपुर के मुख्य स्टेशन पहुंचेगी।
कितना होगा किराया
रायपुर से नवा रायपुर और केंद्री तक यात्रियों को रेलवे का न्यूनतम किराया 30 रुपए देना पड़ सकता है। वहीं अभनपुर के लिए 40 से 50 रुपए तक किराया रेलवे यात्रियों से लिया जा सकता है। रायपुर से नवा रायपुर और केंद्री स्टेशन की दूरी 25 से 30 किमी. है। रेलवे के मुताबिक इस दूरी के बीच ट्रेन परिचालन में यात्रियों को न्यूनतम किराया ही देना होता है। बता दें कि रायपुर से भिलाई नगर और दुर्ग के लिए रेलवे यात्रियों से 30 रुपए ही वसूल रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply