एसईसीएल कोरबा स्मार्ट कॉलोनी की खुली पोल, कहीं घरों के छज्जे गिरे तो कहीं फैला है कचरा

Share


राजस्व मंत्री ने एसईसीएल कोरबा की पानी,बिजली,सफाई व्यवस्था को देख हुए अचंभित

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के एसईसीएल कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी जो कोल प्रोडक्शन में बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए पर वहां के श्रमिकों एवं कामगारों के प्रति एसईसीएल प्रबंधन सजग नहीं है जिसके कारण वहां के श्रमिक एवं कामगार बद से बदतर स्थिति में एसईसीएल के आवासों में रहने को है मजबूर । एसईसीएल कॉलोनी के घरों की स्थिति अति सोचनीय है कहीं घरों में दरार पड़े हुए है तो कहीं छत के छज्जे गिर रहें है । अग्रवाल ने बताया के एसईसीएल कोरबा के सुभाष लॉक और ऑफिसर कॉलोनी का भ्रमण के दौरान देखा की यहां सफाई के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा जिसके कारण एसईसीएल क्षेत्र में काफी गंदगी देखने को मिला । वहीं वाटर एटीएम की बात करें तो एसईसीएल मुख्यालय द्वारा एसईसीएल कोरबा के अंतर्गत सभी खदानों के कॉलोनियों में वाटर एटीएम चार साल पहले करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को स्वच्छ पेय जल देने के उद्देश्य से लगाया गया था पर अब तक कई स्थानों में चालू नहीं किया गया और कई स्थानों में चालू करने के बावजूद मेंटेनेंस न होने से बंद पड़ा हुआ है । उन्होंने इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी एवं कुछ समस्याओं को त्वरित दूर करने के निर्देश एसईसीएल अधिकारियों को दिए जिसे दो महीनों के अंदर पूरा कर लेने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई। उन्होंने बताया एसईसीएल भ्रमण कर उन्होंने देखा की एसईसीएल के अधिकारी जो शासन प्रशासन के बैठकों में प्रशासन द्वारा जनता के हित में दिए गए कार्यों को पूरा करने की बात कहते है पर वास्तविकता में ऐसा भ्रमण करने के बाद दिखा नहीं । वहीं सफाई के उद्देश्य से बनाए गए एसएलआरएम सेंटरों का उपयोग न होना एवं बंद होना ये दरसाता है के सामाजिक उत्थान के दृष्टि से प्रशासन द्वारा दिए गए कार्यों को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है । बता दें के एसएलआरएम सेंटर का उद्देश्य कॉलोनी से निकले अपशिष्टों को सेंटरों में एकत्रित कर उसको खाद में परिवर्तित करना व सेंटरों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना होता है द्य वहीं भ्रमण के दौरान एसईसीएल कॉलोनियों में पानी, बिजली की भी समस्या देखने को मिलढ्ढ जिसे जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए साथ ही इन सभी समस्याओं को लेकर एसईसीएल बिलासपुर के अध्यक्ष श्री मिश्रा को भी अवगत कराकर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई । देखा जाए तो वास्तविकता में एसईसीएल कोरबा की कॉलोनियों की स्थिति बेहद खराब एवं व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।
    बालको भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं से हुए मुखातिब
    राजस्व मंत्री विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान बालको क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं वहां के स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सूना । उन्होंने बालको भ्रमण के दौरान रोड में लगे जाम एवं वहां के मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को लेकर रोष प्रकट किए द्य उन्होंने बालको क्षेत्र के लोगों और आम राहगीरों की परेशानियों को महसूस करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इस तरह तो किसी एम्बुलेंस को भी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ सकता है जो किसी मरीज की जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने सड़क मार्ग को दुरूस्त करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार किया जाएगा।
    उन्होंने सफाई एवं ट्रैफिक जाम को लेकर बालको प्रबंधन से बात कर इन समस्याओं से स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द निजात दिलाने की बात कही।
    अपील
    जय सिंह अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान शनिवार रात हुए सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिले के सभी नागरिकों से अपील की है के वे सड़क पर चलते वक्त वाहन धीरे चलाएं ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं साथ ही अभिभावकों से भी अपील किए की वे अपने बच्चों का विशेष तौर से ध्यान रखें साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइश दे जिससे दोबारा इस तरह की घटना जिले में न हो साथ ही निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए के रोका छेका अभियान को लगातार जारी रखें जिससे मवेशी के सड़क पर बैठने से समस्या एवं दुर्घटना उत्पन्न न हो।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply