नई दिल्ली@खालिस्तानी पोस्टरों पर भारतीय राजनयिकों के नाम दिखाने को लेकरभारत ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब

Share


नई दिल्ली ,04 जुलाई 2023 (ए)।
भारत ने खालिस्तानी पोस्टरों पर भारतीय राजनयिकों के नाम दिखाने को लेकर भारत में कनाडाई उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब किया। आठ जुलाई को ओटावा में भारतीय उच्चायोग और टोरंटो व वैंकूवर में दो वाणिज्य दूतावासों के बाहर खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले चिंता व्यक्त करने के लिए विदेश मंत्रालय ने मैके को तलब किया था।इस बीच, कनाडा ने पोस्टरों के प्रसार के बाद देश में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कनाडाई सरकार ने पोस्टरों को अस्वीकार्य बताया है और भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई का संकल्प जताया।
एक ट्वीट में, कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जॉय ने कहा, कनाडा राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है। 8 जुलाई विरोध प्रदर्शन की योजना के संबंध में ऑनलाइन प्रसारित कुछ प्रचार सामग्री के मद्देनजर कनाडा भारतीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply