कुसमी,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कुसमी दुर्गा चौक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है,जिससे मरीज को स्वास्थ्य सुविधा लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है कई ऐसे स्वास्थ्य जांच सुविधा है जो बंद हो गई है अस्पताल में पदस्थ ड्राक्टर मरीज का इलाज कर रहे है नर्स सहित अन्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है कर्मचारियों का कहना है की काफी सालो से शासन के पास अपनी 24 सुत्रीय मांग रखे थे लेकिन अबतक मांग पुरी नहीं हुई जिससे मजबूर होकर हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांग है की उन्हें गृह विभाग जैसे 13 माह का वेतन दिया जाए क्योंकि उन्हें पुलिस विभाग के जैसे सेवा देनी पड़ती है,सातवे वेतन मान के जैसे गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग,महंगाई भत्ता केंद्र के समान्य दिया जाए, वेतन विसंगति 15 वर्षो से लंबित है जिसका निराकरण करने की मांग सहित कुल 24 सुत्रीय मांग है स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की,गौरतलब है की कुसमी एवं आस पास की ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पर ही निर्भर रहती है,और अब शासन प्रशासन पर बैठे जिम्मेदार लोगो को यह समझना पड़ेगा की ग्रामीण क्षेत्रों की जनता पर हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा,धरना कार्यक्रम में अरुण तिवारी,संजीत कुमार भगत, दसरथ प्रसाद गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,बसंत सिंह,कविता सोलंकी,विनोद कुमार,जितेंद्र गुप्ता, बाबुनाथ साय,सहित अन्य स्वाथ्य कर्मचारी संघ शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …