अंबिकापुर@एस.पी. सुनिल शर्मा हो गए जागृत…नशेड़ी व असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं…

Share

  • देर रात शहर में घूमते पाए जाने पर पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
  • साहब…कलाकेंद्र मैदान,स्टेडियम,कॉलेज ग्राउण्ड,बस स्टैण्ड के आसपास,चांदनी चौक,कन्या परिसर रोड,
  • बनारस रोड व गांधीनगर क्षेत्र अतिसंवेदनशील…

अंबिकापुर,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। नशेड़ी व असाामजिक तत्वों के खिलाफ एसपी काफी सख्त नजर आ रहे हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस असमाजिक तत्वों एवं नशेडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार की रात को भगवानपुर स्थित कृषि महाविद्यालय छात्रावास परिसर के पास एवं मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की गई है। गांधीनगर पुलिस ने 16 व मणिपुर पुलिस ने 6 असाजिकत तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
शहर के भगवानपुर स्थित कृषि महाविद्यालय छात्रावास परिसर के आस-पास एवं अन्य मुख्य मार्गों में असामजिक तत्वों एवं नशेडिय़ों द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर अभद्रता किए जाने की शिकायते पुलिस को प्राप्त हो रही थी। एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा छात्रावास परिसर एवं आस-पास के प्रमुख मार्गों पर सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन कर हो हल्ला कर अभद्रता करने वाले 16 आसामजिक तत्वों को मौके से पकडक़र गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में प्रभात लकड़ा निवासी जोबाटिकरा आदर्शनगर थाना सीतापुर, अमित कुजूर ग्राम अजिरमा थाना गांधीनगर, ऐश्वर्या कुमार निवासी श्यामनगर भटगांव, निलेश यादव श्यामनगर सकलपुर, अजय विश्वकर्मा निवासी नमनाकला, अखिलेश निवासी चोगोपारा जशपुर, संजय मिंज नमनाकला, आशित एक्का, निवासी साड़बाड़ जंगलपारा, सकलत अली निवासी बिलासपुर चौक, प्रकाश मिंज निवासी साडबाड़ जंगलपारा, दिलीप सिंह निवासी कुंवरपुर लखनपुर, लालशंकर निवासी नटकालो थाना लखनपुर, आलम राम निवासी नमनाकला, विक्की सरकार निवासी डिगमा गांधीनगर, किसान सिंह निवासी अजिरमा गांधीनगर, हरिपाल सिंह निवासी अजिरमा गांधीनगर के खिलाफ पुलिस ने 36(सी) आबकारी एक्ट एवं 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसी क्रम में थाना मणिपुर द्वारा असामजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उदय कुमार निवासी दर्रीपारा थाना मणीपुर, राहुल यादव निवासी केशवपुर थाना मणीपुर, सुरेन्द्र दास निवासी भाथूपारा थाना मणीपुर, सियंबर प्रसाद निवासी बरटीकरापारा थाना दरिमा, निक्की उर्फ तेजनाथ केरकेट्टा निवासी लोधिमा सुन्दरपुर, सुधीर टोप्पो दर्रीपारा थाना मणीपुर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, संतोष कश्यप, महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, जोधनराम, उमाशंकर साहू, अनिल पैकरा,बलबीर मिंज, अमरेश सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अतुल शर्मा, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply