सूरजपुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस आंदोलन में राज्यभर के करीब 45 हजार संविदा कर्मचारी शामिल हैं। कांग्रेस के द्वारा नियमितीकरण का वादा पूरा नहीं करने की वजह से कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है। संविदा कर्मियों की इस हड़ताल में स्वास्थ्य, मनरेगा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। जिसकी वजह से दफ्तरों के काम काज प्रभावित हुए हैं। आंदोलनरत कर्मचारियों ने बताया कि बीते साढ़े 4 सालों में सरकार के द्वारा किये गए नियमितीकरण के वादे को पूरा कराने के लिए कई बार कर्मचारी संगठन आंदोलन कर चुके हैं। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया है कि इनके द्वारा कई बार बातचीत की पहल करने के बावजूद प्रशासनिक अफसरों ने कोई चर्चा नहीं की और ना ही इनकी मांगों पर ध्यान दिया। जिसके कारण मजबूर होकर उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने 16 मई को जांजगीर जिले कि शिवरीनारायण से संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा निकाली थी। यह रथयात्रा 33 जिलों से गुजरी। सभी जिला कलेक्टरों और 90 विधानसभा इलाकों में 90 विधायकों से मिलकर कर्मचारी उन्हें अपनी समस्या बताते रहे। मगर एक ने इनकी नहीं सुनी। कर्मचारियों का आरोप है कि 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी संवेदनहीनता की स्थिति बनी जिसकी वजह से अब अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ रही है। सर्व संविदा कर्मचारी जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारियों से साल 2018 के चुनाव के समय जन घोषणा पत्र लाकर कांग्रेस ने वादा किया, कि सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद सभी को नियमित कर दिया जाएगा। 4 साल 6 महीने बीत जाने के बाद भी यह वादा अधूरा है जिसका विरोध लोकतांत्रिक ढंग से कर्मचारी कर रहे हैं। सोमवार को महिला कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग के लिए विभिन्न प्रकार के रंगोली अपने हाथों पर लगा कर शासन तक पहुंचाया गया।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …