सूरजपुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। बकरे की मुंडी खाने की कीमत अधेड़ को जान देकर चुकानी पड़ी है। घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पर्री में बीती शाम हुई है। बताया गया है कि जिले के रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर का 50 वर्षीय बागर साय रविवार को गांव के अपने अन्य साथियों के साथ खोपा धाम गया था। जहां से बकरा का मुंडी लाकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पर्री में खाने के लिए बनाये थे। खाने के दौरान बागरसाय बकरा का आंख बड़े चाव से खा ही रहा था कि अचानक आंख गले में फंस गया जिसके बाद वह तड़पने लगा। जिसे वहां मौजूद उसके अन्य साथियों द्वारा उपचार हेतु यहां जिला अस्पताल लाया। अस्पताल में त्वरित उपचार नहीं मिल पाने के कारण तड़प रहे बागरसाय की मौत हो गई।
