मुंबई@पार्टी में उथल-पुथल मचने पर एक्शन मोड में शरद पवार

Share

पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की सदस्यता की रद
एनसीपी में दरार के बाद शरद पवार आज कराड में करेंगे रैली
एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की
बागियों को अयोग्य करार करवाने के लिए पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा
मुंबई,03 जुलाई 2023 (ए)।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बागी हुए अजित पवार पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं। एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा है।
इसी के साथ चुनाव आयोग को एक मेल भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी की बागडोर इस समय पार्टी प्रमुख शरद पवार के हाथ में ही है।
बता दें कि बीते दिन एनसीपी नेता अजित पवार अपने समर्थन वाले 40 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
एनसीपी से बागी हुए अजित पवार को 24 घंटे के अंदर लगा बड़ा झटका,
सांसद अमोल कोल्हे ने बदला अपना मन
महाराष्ट्र की राजनीति में उठा बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा। एनसीपी से बागी हुए अजित पवार को 24 घंटे के अंदर ही बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि बीते दिन उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद अमोल कोल्हे ने अब अपना मन बदल लिया है। अमोल ने कहा कि वे शरद पवार का साथ कभी नहीं छोड़ सकते।
सांसद अमोल ने कहा कि कल जो हुआ वो जनता के साथ दोखा था। उन्होंने बताया कि अजित उन्हें और अन्य नेताओं को बगैर बताए शपथ ग्रहण समारोह में ले गए थे। अमोल ने कहा कि वे शरद पवार के साथ हैं और इसको लेकर कल शरद पवार से भेंट करेंगे।
दूसरी ओर शरद पवार ने भी कहा कि उनके भतीजे अजित पवार की बगावत को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है। पवार ने कहा कि यह कहना एक तुच्छ बात होगी। केवल कम बुद्धि वाले लोग ही ऐसा कह सकते हैं। वहीं राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अजित पवार और 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्य अनुशासन समिति के प्रस्ताव के संबंध में पत्र भेजा।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply