अम्बिकापुर@एनएसयूआई ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

Share


अम्बिकापुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की एनएसयूआई के द्वारा चलाए जा रहे छात्र संवाद के कार्यक्रम के तहत राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के छात्रों से मुलाकात किया यहां अन्य राज्य एवं अन्य जिले से भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं छात्र छात्राएं ने शिकायत किया की हॉस्टल में रह रहे छात्रों को वहां पर असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर के बोतलें फेंके जाते हैं एवं रात को हॉस्टल में पत्थर फेंके जाते हैं जिसे छात्र भयभीत है इसके बाद वहां के छात्रों के साथ पुलिस अधीक्षक सुनील से मुलाकात घटनाक्रम को से अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा कि जिले में महाविद्यालय स्कूल एवं सामाजिक जहां पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि सरगुजा जिले में स्कूल कॉलेज एवं सामाजिक जगह पर इस तरह से अगर कोई असामाजिक तत्व पाए जाते हैं तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके लिए उन्होंने तत्काल सभी थानों को अवगत कराया है और पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया है ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष जायसवाल,अंकित जायसवाल, वैभव पांडे, पीयूष पांडेय,महेंद्र सिंह, शुभम, हेमंत पोर्ते, गजेंद्र, दृष्टि आहूजा, पूजा साहू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply