अम्बिकापुर@छप्पर छाने के दौरान गिरा ग्रामीण,इलाज के दौरान मौत

Share

अम्बिकापुर,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छप्पर पर चढक़र छानी छाने के दौरान लकड़ी टूट जाने से एक ग्रामीण नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
कोरिया जिले के बंजारीडांड खंडगवा निवासी बुधराम 1 जुलाई को सुबह 9 बजे बारिश को देखते हुए घर के छप्पर में चढक़र छानी छा रहा था। बुधराम की पत्नी पत्नी बसंती गोंड ने बताया कि छानी छाते हुए अचानक छप्पर की लकड़ी टूट जाने पर बुधराम नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। एंबुलेंस की मदद से उसे बैकुंठपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply