अम्बिकापुर,03 जुलाई 2023(घटती-घटना)। विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। शहर के एसबीआई के कलेक्ट्रेट ब्रांच के सामने धरने पर बैठकर नियमितिकरण की मांग कर रहे संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने कहा कि पिछले बार विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, परन्तु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने साढ़े चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है तथा अब पुन: चुनाव होने जा रहा है ऐसे में कांग्रेस को अपने जन घोषणा पत्र के वादे को पूरा करना होगा। सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठे संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार से नियमितिकरण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग के पूरा नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है। इस दौरान काफी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।
