अमृतसर@स्वर्ण मंदिर के लंगर की सूखी रोटियों का घपला,2 सेवादार मुअत्तल

Share


अमृतसर,02 जुलाई 2023
(ए)। श्री दरबार साहिब के लंगर में सूखी रोटियों, जूठ व चोकर, चावल के सामान में हुआ घोटाला 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 के बीच हुई नीलामी एवं बिक्री में धांधली सामने आने के बाद एसजीपीसी ने एक्शन लेते हुए दो सेवादारों को मुअत्तल करके पैसे जमा करवाने के लिए कहा है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि 2019 में लगर श्री गुरु रामदास जी में हुए प्रबंधकीय अनियमितताओं के सच्चाई पारदर्शी ढंग से संगत के सामने रखी जाएगी। इसकी जांच चल रही है जो भी अनियमितताएं चल रही हैं उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। किसी भी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply