अमृतसर,02 जुलाई 2023 (ए)। श्री दरबार साहिब के लंगर में सूखी रोटियों, जूठ व चोकर, चावल के सामान में हुआ घोटाला 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 के बीच हुई नीलामी एवं बिक्री में धांधली सामने आने के बाद एसजीपीसी ने एक्शन लेते हुए दो सेवादारों को मुअत्तल करके पैसे जमा करवाने के लिए कहा है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि 2019 में लगर श्री गुरु रामदास जी में हुए प्रबंधकीय अनियमितताओं के सच्चाई पारदर्शी ढंग से संगत के सामने रखी जाएगी। इसकी जांच चल रही है जो भी अनियमितताएं चल रही हैं उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। किसी भी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …