अम्बिकापुर,02 जुलाई2023 (घटती-घटना)। चुनावी जनपोषणा पत्र के अनुसार नियमितिकरण व 2 अंक बोनास का विरोध में विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने रविवार को शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के सामने एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद शाम को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने बताया कि विद्यामितान वर्ष 2016 से सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। जिन्हें वर्ष 2019 में अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी गई है। सांघ का कहना है कि चुनाव के दौरान वर्ष 2018 में कांग्रेस के चुनावी जनपोषणा-पत्र में विद्यामितान जो छत्तीसगढ़ के नागरिक है, उनकी नियमितिकरण, रिक्त पदों पर प्राथमिकता से की जायगी। कांग्रेस सरकार के आने के चार साल से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी राज्य अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) के नियमितीकरण हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। इसके साथ ही संघ ने दो अंक बोनास का विरोध करे हुए रविवार को दोनों प्रमुख मांगों को लेकर विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने रविवार को शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के सामने एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद शाम को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए नियमितीकरण की मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …