अम्बिकापुर,02 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ कर्मचारी अपनी वेतन विसंगति, पुलिस विभाग के सामान वर्ष में 13 माह का वेतन, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करना या समान कार्य समान वेतन जैसे 24 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। संघ पदाधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वैलनेस सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों को छुट्टी का आवेदन देकर आंदोलन की सूचना दे दिया गया है। जिलाध्यक्ष धनेश प्रताप सिंह ने बताया कि संघ द्वारा पत्राचार व धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया किंतु सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति सौतेला व्यवहार किया गया। हम स्वास्थ्य कर्मचारियों को बाध्य होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाना पड़ रहा है। आंदोलन से प्राथमिक स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी। इससे जनहानि होने की भी संभावना है। इस आंदोलन से आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए हम स्वास्थ्य कर्मचारी क्षमा प्रार्थी हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …