अम्बिकापुर,02 जुलाई2023 (घटती-घटना)। गांधी नगर तुर्रा पानी वार्ड क्रमांक 3 स्थित कब्जा मुक्त शासकीय तालाब की साफ सफाई रविवार को की गई। इस दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, महापौर परिषद के सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, पार्षद गीता रजक सहित वार्डवासी शामिल रहे। इस दौरान गीता प्रजापति, मंजूषा भगत, पूर्व पार्षद व जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा सोनी, जिला युवक कांग्रेस के अध्यछ विकल झा , महामंत्री रजनीश सिंह, प्रवक्ता नरेंद्र विस्वकर्मा, निक्की खान, विक्की गुप्ता, उत्तम रजवाड़े, रजनी महंत, शंकर प्रजापति, कुसुम मिंज, अनिल यादव, श्यामदीन पांडेय, कैलाश दुबे, राकेश सिंह, साम बाई , पूर्व पार्षद कला चंद साव, मनोज मिश्र, मंटू पाठक, कृष्ण मुरारी शर्मा, अनुराधा दास, अनिल पांडे, शैलेश उपाध्या, प्रदीप केशरी सहित काफी संख्या में वार्डवासी शामिल रहे।
