- राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। देर रात एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें अमका निवासी के द्वारा ये दावा किया है कि अमका क्षेत्र कि हल्का पटवारी के द्वारा चौहद्दी बनाकर हस्ताक्षर करने के लिए उनसे 10000 रुपये की रिश्वत मांगी गई है।
जो आडियो वायरल हुआ है उसमें ये दावा किया जा रहा है कि शिकायतकर्ता और अमका की हल्का पटवारी की आपस में बातचीत हुई है, जिसमें हल्का पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है वैसे जिस महिला पटवारी का आडियो वायरल हुआ है वो पहले से भी काफी सुर्खियों में है इनस पटवारी के द्वारा बिना पैसे के राजस्व संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाता है वंश वृक्ष जैसे कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किया जाता उस पर भी हस्ताक्षर करने के भी पैसे उगाहे जातें हैं। इस महिला पटवारी के हर काम के अलग-अलग रेट तय किया हुआ है तय रेट पर पैसा नहीं देने पर ग्रामीणों को महीनों पटवारी कार्ययल के चक्कर काटने पड़ते हैं इनस पटवारी के तेवर इतना सख्त रहते जैसे कि सामने वाला ने कोई अपराध कर आया हो और जैसे ही इनके हाथों में मोटी रकम आती है कितना बड़ा काम क्यो न हो आसान हो जाता है।
पटवारी श्रीमति द्रोपदी सिंह के द्वारा यह भी कहा जाता है कि मैं एक महिला हूं और ऊपर से आदिवासी हूं और कार्यलय में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के जुर्म में जेल भिजवा दूंगी धमकी देकर झूठे केस में फंसाने लोगों को डराया जाता है जिस मुसीबत से बचने लोग काम के एवज में मोटी रकम देने मजबूर हैं
10 हजार की रिश्वत मांगी
अमका निवासी विकास सांहू ने आरोप लगाए हैं कि उनसे 10000 रुपये की रिश्वत पटवारी श्रीमति द्रोपदी सिंह ने जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में मांगा गया है जारी आडियो में एक तरफ शिकायतकर्ता की आवाज है और दूसरी तरफ पटवारी द्रोपदी सिंह की आवाज सुनाई दे रही है। सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि इस पटवारी पर पहले भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं। पटवारी श्रीमति द्रोपदी के खिलाफ शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई नहीं होने से महिला पटवारी के हौसले बुलंद हैं पटवारी के द्वारा जारी आडियो में विकास सांहू से ये कहा जा रहा है कि जब वकील को पैसा दे देते हो जबकि सारा काम हम करते हैं वकील क्या करता है पैसा तो हमें चाहिए जिसके बाद भी विकास सांहू के द्वारा काफी मिन्नतें करता रहा कि कुछ पैसा कम कर लीजिए जिस पर महिला हल्का पटवारी गुस्सा होकर कहती है जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज दूंगी और यह भी कह रही है काम तो मै पहले ही तुम्हरा कर दी थी लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो इसलिए हस्ताक्षर नहीं करुंगी जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज ले जाना पिछले तीन महीने से शिकायत कर्ता लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन आज तक प्लाट के ट्रांसफर से संबंधित काम नहीं हुआ।
विकास सांहू ने कलेक्टर महोदय शिकायत में जांच की गुहार लगाई गई है और निष्पक्षता से जांच कराकर आरोपित पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
