कुसमी,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय सेमरा में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महराज रहे,कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो के द्वारा रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, वही शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर उन्हें पुस्तक दिया गया ,कार्यक्रम में विधायक चिंतामणी महराज के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश भर में यह विद्यालय खुलवाया गया जिससे की गरीब तबके के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिल सके, साथ ही बच्चो को अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जहां विधायक ने कहा कि आपके माता पिता पढ़े लिखे हो या न भी पढ़े लिखे हो वो जैसे भी हो उनका सम्मान किया करिए उनके आशीर्वाद से आप आगे बढ़ते रहेंगे,वही शिक्षको से कहा की आप सब अच्छी शिक्षा देते रहे ताकि बच्चो का भविष्य अच्छा बने।वही कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की शिक्षको की मांग को जल्द पुरा करने की बात भी कही ,विद्यालय में अतरिक्तकक्ष किचन सेड वाहन सेड निर्माण सहित अन्य मांगों को पुरा करने को कहा,कार्यक्रम में लोगो को एसडीएम अनमोल टोप्पो जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद तिवारी,मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम ने भी संबोधित किया,शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बीड़ी यादव, मनान खान,वरिष्ठ कांग्रेसी विजय गुप्ता,प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव पूर्णिमा सेमरिया,सोनू अली,जवाहिर लकड़ा,युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, एनएसयूवाई सामरी विधानसभा अध्यक्ष रशीद आलम,लाक कांग्रेस महासचिव विक्रम गुप्ता,जनपद सीईओ अभिषेक पांडेय, बीईओ रामपथ यादव, मानिकचंद गुप्ता,प्राचार्य अविनाश मिश्रा,सूरजमल सोनी सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राये एवं अभिभावक गण शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …