रायपुर@राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुई नियुक्ति

Share

रायपुर,01 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने ही बाकि है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। इस बीच राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों को रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह की ओर से जारी आदेश में रायपुर भू-अभिलेख आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त उमाशंकर अग्रवाल, रायपुर सूडा में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष टिकरिहा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर पदस्थ किया गया है। वहीं बालोद डिप्टी कलेक्टर रश्मि वर्मा और रायपुर स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक अरविंद शर्मा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर में सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर पदस्थ किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply