जयपुर@चुनाव से पहले राजस्थान के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

Share


साल में दो बार मिलेगा इंक्रीमेंट
जयपुर,01 जुलाई 2023 (ए)।
राजस्थान की राजनीति में चुनावी रणनीति के लिए जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में चुनाव से पहले बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं और कई तरह की योजनाएं भी ला रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने इस बार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देकर लाखों कर्मचारियों का दिल जीत लिया है। कैबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों को अब पहले 6 महीने में ही इंक्रीमेंट देने का फैसला किया गया।
जिससे कर्मचारियों को भी बहुत बड़ा फायदा होगा। साथ ही मंत्रालयिक और क्लर्क जॉब वाली भर्तियों में राजस्थान के जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। साथ ही बैठक में जिलों के सीमांकन और नए जिलों में शामिल होने वाले क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो नए जिलों के गठन का नोटिफिकेशन जारी होने में अभी समय लगेगा। चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत द्वारा लाई जा रही कई बड़ी योजनाओं ने विपक्षी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply