लखनपुर,30 जून 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी एवं ठेकेदार व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कुंवरपुर जलाशय (लखनपुर) के माध्यम से किसानों को हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि के सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पानी दिया जाता रहा है जिससे सही समय सीमा पर धान की फसल की अच्छी पैदावार किसानों को मिलती थी ।
परंतु इस वर्ष अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कुंवरपुर जलाशय से बीच में पक्का नहर गुजरता है जिसका निर्माण कार्य एनएच केठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है वहीं गर्मी में यह कार्य 4 माह पूर्व ही हो जाना था चुकी रवि फसल के लिए कुंवरपुर जलाशय से पानी किसानों को नहीं दिया गया था इसके लिए भरपूर समय भी एनएच के अधिकारियों व ठेकेदारों को दिया गया था परंतु समय सीमा में नहर सहपुलिया निर्माण कार्य अधूरा है जिसे पूर्ण होने में 15 से 1 माह लगने की संभावना है किसानों को अभी तक खेतों में धान की नर्सरी तक नहीं हो पाई है और जिससे धान की फसल समय अवधि में किसानों को रोपा एवं धान की नर्सरी समय में नहीं होने से पूरी तरह से धान की फसल क्षति होने की संभावना कृषकों द्वारा व्यक्त की जा रही है ।
वही कुंवरपुर जलाशय से हजारों किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है ।
जिससे किसानों का आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है परंतु सन 1965 में कुंवरपुर जलाशय का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा किया गया था तब से लेकर पिछले वर्ष तक सही समय सीमा पर किसानों को नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मिलता था परंतु एन एच के ठेकेदार , अधिकारी व जल संसाधन विभाग के ढुलमुल रवैये के कारण सही समय सीमा के अंतर्गत नहर निर्माण नहीं होने से बरसात के समय में अधूरे नहर सहपुलिया निर्माण होने से किसानों को सही समय पर धान की खेती नहीं हो पा रहे जिससे परेशान होकर किसानों ने दिन शुक्रवार को लखनपुर तहसील में तहसीलदार गरिमा ठाकुर को सरगुजा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते मांग किया है कि एनएच के आला अधिकारियों ठेकेदार तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के ऊपर अपराध दर्ज की जाए और 10 दिवस के अंदर नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए सही समय सीमा के अंतर्गत पानी उपलध कराई जाए जिससे किसानों को धान की खेती करने में सहूलियत हो सके।
दिनाक 30/06/2023 से 09/07/2023 तक नाहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा जाता है तो 10 जुलाई को एनएच अंबिकापुर बिलासपुर लखनपुर में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन देने में लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता दिनेश साहू सुजीत गुप्ता हर्षवर्धन पांडे दिनेश बारी अभिमन्यु सिंह महेश्वर राजवाड़े कपूर गुप्ता उमेश गुप्ता उमाशंकर गुप्ता सहित काफी संख्या में किसान गण उपस्थित थे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …