कोरबा@माजदा को ठोकर मारते हुए घर में घुसी हाईवा

Share

कोरबा,30 जून 2023 (घटती-घटना)।कोरबा में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा जिसकी वजह से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। इसी तरह के एक हादसे में तेज रफ्तार हाईवा माजदा को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू बाईपास रोड में शक्रवार की सुबह एक हाइवा अनियंत्रित होकर सडक¸ किनारे बृजेश साहू के माजदा गाड़ी को ठोकर मारते हुए घर में घुस गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी कोरबा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हाइवा को हटवाते हुए मार्ग शुरू करवाया । गनीमत रहीं कि घटना के दौरान मकान में लोग पीछे मौजूद थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply