सोशल मीडिया में वायरल हुआ फटा रिजाइन लेटर
मणिपुर,30 जून 2023 (ए)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा नहीं देने का निर्णय लिया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, ‘इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।’ राज्य में लगभग दो महीने से जारी जातीय हिंसा से निपटने को लेकर हो रही आलोचना से घिरे मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को लेकर अटकलें तेज थी कि वह आज इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर फटा रिजाइन लेटर भी वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 20 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे थे, लेकिन उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे, जिन्होंने काफी हंगामा किया और उन्हें वहीं रोक लिया। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया। इतना ही नहीं भीड़ ने उनका इस्तीफा भी फाड़ दिया, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मणिपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद हिंसाग्रस्त राज्य में शांति के लिए समाज के सभी वर्गों से शुक्रवार को अपील की और कहा कि हिंसा कोई समाधान नहीं है। उन्होंने मणिपुर की घटनाओं को एक त्रासदी बताया जो राज्य और देश के लिए ‘‘दर्दनाक है। गांधी ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘शांति के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं।
मैं सभी लोगों से शांति कायम करने की अपील करता हूं क्योंकि हिंसा से कभी कोई हल नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा, ‘‘शांति ही आगे बढ़ने का रास्ता है और हर किसी को अब शांति के बारे में बात करनी चाहिए और उसकी ओर बढ़ना शुरू करना चाहिए। इस राज्य में शांति का माहौल कायम करने के लिए मैं हर संभव मदद करूंगा।”
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …