मनेन्द्रगढ़,@एके इंस्टीट्यूट नर्सिंग कॉलेज मनेंद्रगढ़ के छात्र छात्राओं के प्रदर्शन से एमसीबी जिला हुआ गौरवान्वित

Share

मनेन्द्रगढ़,29 जून 2023 (घटती-घटना)। ए.के. इंस्टीट्यूट नर्सिंग कॉलेज मनेंद्रगढ़ के सभी छात्र छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से एमसीबी जिला को गौरवान्वित किया है, मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इस संस्थान के छात्र सेवा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे, एक नर्स के लिए अवसर विविध और असीमित हैं। एक नई पेशेवर नर्स नैदानिक अभ्यास, शिक्षा, अनुसंधान, प्रबंधन, प्रशासन, व्यावसायिक और औद्योगिक नर्सिंग के बीच चयन कर सकती है। इस नर्सिंग कालेज की स्थापना 14वर्ष पूर्व में हुई।और तब से कॉलेज ऑफ नर्सिंग का प्रबंधन बोर्ड नर्सिंग शिक्षा और अनुसंधान के मानकों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
उक्त बातें बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के परीक्षा परिणामों की घोषणा होने पर संस्थान के संचालक डा. ए के ओझा ने की, घोषित परीक्षा परिणाम में एके नर्सिंग कॉलेज का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा जिसमें अधिकांश छात्र -छात्राओं को 95प्रतिशत प्रथम श्रेणी मिला, इस प्रदर्शन में छात्र छात्राओं के साथ ही संस्था संचालक एवं प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों अथक प्रयास रहा, उल्लेखनीय है कि विगत 14 वर्षों से ए के इंस्टीट्यूट नर्सिंग कॉलेज चैनपुर मनेंद्रगढ़ में संचालित है. इस सत्र में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 30 थी जिसमें 27 परीक्षार्थी सफल रहे, जिसमें परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रिजल्ट रहा.जिले में नर्सिंग के क्षेत्र में एकमात्र ए के नर्सिंग कॉलेज जो सुविधाजनक एवं अच्छा परिणाम देने वाला संस्थान है जहां छात्र संस्था संचालक एवं प्राचार्य और शिक्षक गण के अथक प्रयासों से एवं अनुशासन को मानते हुए कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम से देखा जा सकता है. इस मौके पर कान के छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण को नैदानिक अभ्यास, पर्यवेक्षित रोगी देखभाल, निरंतर परामर्श और मार्गदर्शन, विभिन्न अतिरिक्त भिçाचित्र गतिविधियों में भागीदारी से संबंधित नवीन शिक्षण शिक्षण विधियां संस्थान के कुछ मुख्य आकर्षण हैं।राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम नर्सों को विकसित करने के लिए छात्र अनुकूल वातावरण बनाए रखने का प्रयास करता है जो अत्यधिक जटिल स्वास्थ्य देखभाल वातावरण में तेजी से प्रगति के साथ-साथ दयालु, सुरक्षित और प्रभावी रोगी देखभाल प्रदान करने में सक्षम हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply