पीडि़त महिला ने एसपी से की शिकायत,प्रधान आरक्षक लाइन अटैच
अम्बिकापुर, 21 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शराब बनाने बेचने के आरोप में पुलिस विशनपुर निवासी एक महिला के घर में घुसकर मारपीट किया गया है। जबकि महिला के घर से शराब भी जत नहीं हुआ था। इतना ही नहीं महिला व उसके पति को थाने लाकर थाने में भी दोनों के साथ मारपीट की गई। वहीं दोनों को छोडऩे के लिए पुलिस ने 30 हजार रुपए भी लिए हैं। पीडि़त महिला ने गुरुवार को एसपी कार्यलय अंबिकापुर पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
देशमेत पैकरा पति सुकुल राम उम्र 50 वर्ष निवासी उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विपशुनपुर की रहने वाली है। वह गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि 21 जून को थाना उदयपुर के पुलिस स्टाफ संतोष गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मी मेरे घर में आए और शराब बनाते एवं बेचते हो कहकर मुझे महिला आरक्षक एवं संतोष गुप्ता द्वारा हाथ व पैर से मारपीट किया गया। मेरे घर में शराब नहीं मिला फिर भी मेरे पति एवं मुझे संतोष गुप्ता एवं अन्य पुलिस स्टाफ मारपीट करते हुए थाना ले गए। यहां हम दोनों को छोडऩे के लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई। महिला ने बताया है कि मेरा लडक¸ा दिनेश पैकरा 30 हजार रुपए घर से लाकर पुलिस कर्मी संतोष गुप्ता को दिया है तब हम दोनों को छोड़ा गया। महिला ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिसकर्मी संतोष गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि महिला व उसके परिवार वाले अवैध शराब बनाने का काम करते हैं। पूर्व में भी आबकारी व पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। घटना दिवस भी उसके पति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं महिला ने प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता पर मारपीट व रुपए मांगने का आरोप लगाई है। इस मामले की जांच के लिए एसडीओपी अखिलेश कौशिक को दिया गया है। वहीं महिला के शिकायत के बाद प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया गया है।