अम्बिकापुर,29 जून 2023 (घटती-घटना)। केन्द्रीय जेल के सामने से महिला की स्कूटी अज्ञात चोर द्वारा पार कर दिया गया था। महिला 28 जून को 11.30 बजे केन्द्रीय जेल अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने गई थी। महिला की रिपोर्ट पर मणिपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी करने के बाद स्कूटी को घर में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार रेश्मी चौहान पति संजय चौहान निवासी गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर की रहने वाली है। वह 28 जून को 11.30 बजे अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने केन्द्रीय जेल गई थी। वह स्कूटी को जेल के गेट के सामने खड़ी कर दी थी। मुलाकाती के बाद जब वह घर जाने निकली तो उसकी स्कूटी नहीं थी। किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही संदीप यादव पिता जीतू यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बाबूपारा थाना मणिपुर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर इसके कजे से चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, नगर सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …