चक्का जाम कर करेंगे उग्र आंदोलन

- मनोज कुमार –
लखनपुर,28 जून 2023 (घटती-घटना)।राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और ठेकेदार के द्वारा सड़क में गुजरने वाली पक्की नहर निर्माण कार्य धीमी गति से कार्य एवं लापरवाही पूर्वक करने के कारण कुंवरपुर जलाशय से किसानों को नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए मिलने वाली पानी समय से नहीं मिलने से हजारों किसान और हजारों हेक्टेयर भूमि धान के खेती से पिछड़ रहा है । किसानों के द्वारा एनएच के अधिकारियों सहित ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोशित हैं और 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने तथा कृषि कार्य हेतु पानी उपलध नहीं होने की स्थिति में अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर में किसानो के द्वारा चक्का जाम किया जाएगा और उग्र आंदोलन भी करने की चेतावनी दी गई है।
वही किसानों की हालत में सुधार के लिए केंद्र से लेकर राज्य शासन कई जन कल्याणकारी योजना लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसानों की स्थिति में बहुत अच्छा सुधार नहीं देखा जा रहा है ।
वही गौरतलब बात यह भी है कि मौसम की मार झेल रहे किसान इस वर्ष लगभग 10 दिन देरी से मानसून आने से भी धान की खेती में पिछड़ी हुई है ।
हजारों हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई का पानी नहीं मिलने से प्रभावित धान की खेती में बिछड़ने से पैदावार में पड़ सकता है बुरा असर।
इस वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है लखनपुर के किसानों को –
जिसका मुख्य कारण यह है कि रराष्ट्रीय राजमार्ग के अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग में कुंवरपुर स्थित जलाशय का पानी सिंचाई के लिए नहर सड़क के मध्य से गुजरते हुए पूर्व में पक्की नहर बनाया गया था ।जिसको नए सिरे से राष्ट्रीय राजमार्ग के विभाग के द्वारा नहर सहपुलिया निर्माण कराया जा रहा है चुकी ठेकेदार के द्वारा नहर निर्माण काफी धीमी गति से कार्य प्रारंभ कराया गया जिसके के कारण एनएच और ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य अधूरा होने से कुंवरपुर जलाशय से समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण धान की खेती बिछड़ते जा रही है।
धान की नर्सरी करने में हो रही है देरी।
धान की खेती को लेकर लखनपुर क्षेत्र मे कुंवरपुर जलाशय के पानी से सिंचाई किया जाता है जिसमें क्षेत्र के हजारों किसानों को धान की खेती की जाती है जिससे उनका आर्थिक उत्थान भी हुआ है परंतु एनएच और जल संसाधन विभाग एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण अधूरा नहर निर्माण के वजह से धान बीज की नर्सरी करने के लिए पानी उपलध नहीं हो पा रही है जिससे किसानों को धान की नर्सरी करने में काफी समय लगने की संभावना है।
एनएच और जल संसाधन सहित जिला प्रशासन के प्रति क्षेत्र के किसान आक्रोशित है 7 दिवस के अंदर जलाशय से सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने पर लखनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम कर आंदोलन करने की चेतावनी।
लखनपुर किसान और कांग्रेस लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता के द्वारा इस सम्बंध में कहा कि एनएच के ई ई नितेश तिवारी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण समय पर नहर का निर्माण नहीं कराया गया जिसके किसानों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है और धान की नर्सरी करने में पीछे हो रहे हैं अगर 7 दिवस के अंदर अधूरे नहर निर्माण पूरा नहीं हो पाता है तो सारे किसान लखनपुर में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
कृपा शंकर गुप्ता
कांग्रेस लॉक अध्यक्ष
इस संबंध पर लखनपुर किसान व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि अगर सात दिन के अंदर नहर का कार्य पूर्ण नहीं हुआ और किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलध नहीं कराई गई तो एनएच में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन की जावेगी।
दिनेश साहू
किसान व भाजपा मंडल अध्यक्ष
एनएच के ईई नितेश तिवारी से बात करने पर बताया गया कि 15 दिवस के अंदर नहर निर्माण कार्य पूरी हो जाएगी जल्द से जल्द किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिलाया जाएगा।
नितेश तिवारी
एन एच ईई
जल संसाधन के अतिरिक्त प्रभार ई ई अरुण मिश्रा से संबंध थे पूछे जाने पर बताया गया कि एनएच के आला अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
अरुण मिश्रा
जल संसाधन विभाग ईई